High Court ने HSSC पर लगाया 10 लाख रुपए का जुर्माना, इस वजह से लगाई फटकार....

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 06:50 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने 10 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है। HSSC ने हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन में एक सैनिक के आश्रित बेटे को आरक्षण का लाभ देने से मना कर दिया। एक सैनिक के प्रति अनादर दिखाय जिसके लिए कोर्ट ने 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

 
जस्टिस महाबीर सिंह सिंधु ने चरखी दादरी निवासी राहुल की याचिका को स्वीकार करते हुए यह आदेश पारित किए है. हाई कोर्ट ने अपने आर्डर में बताया कि आयोग ने सेना की कार्रवाई में घायल हुए एक सैनिक के प्रति पूर्ण अनादर दिखाया है व उसके आश्रित बेटे को आरक्षण का लाभ देने से मना किया है। याचिकाकर्ता को नवंबर 2021 से ही मुकदमेबाजी का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।


इसमें कोई विवाद नहीं है कि इसी प्रकार की स्थिति वाले उम्मीदवार पिछले लगभग 3 सालों से हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवा दे रहे हैं. याची के दुखों को कम करने और भविष्य के लिए निवारक के रूप में आयोग पर 10,00,000 रुपये का अनुकरणीय खर्च लगाया जाता है। कोर्ट द्वारा निर्देश दिया गया है कि हरियाणा सरकार याचिकाकर्ता को तीन महीने के अंदर नियुक्ति पत्र जारी करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static