फोन पर कमरा बुक कराने दिया झांसा, 20 हजार का चूना लगाया

5/4/2022 1:48:26 PM

समालखा : समालखा के शिव कुमार साइबर ठगों के शिकार हुए हैं। शिव कुमार को पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में अपने सास के लिए कमरा बुक करवाना था। शिव कुमार के सास की तबीयत खराब थी। वह हरिद्वार के पतंजलि योग संस्थान में उनका इलाज करवाना चाहता था। उसने गत 24 मार्च को गूगल पर आनलाइन पीठ का नंबर सर्च किया। उसमें उसे ठग का नंबर मिल गया। उसने ठग ने अपना नाम डा. सचिन अग्रवाल बताया। पतंजलि संस्थान से बोलने की बात कही।

बुक कराने का भरोसा दिया। चार हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से एक सप्ताह का किराया 28 हजार रुपये बताया। आठ हजार रुपये डिस्काउंट देकर 20 हजार रुपये अपने एसबीआइ के खाते में डलवा लिए। पीड़ित ने दो बार में 10-10 हजार रुपये उसके खाते में डाल दिए। आरोपित ने पैसे व कमरा बुकिग की रसीद उसे वाट्सएप पर भेज दी। लालच बढ़ने पर आरोपित ने मेडिकल चेकअप के लिए उससे दोबारा सात हजार रुपये की मांग तो पीड़ित को उस पर शक हो गया। उसने जांच की तो पतंजलि पीठ से पता चला कि उसका इस नाम और मोबाइल नंबर से कोई संबंध नहीं है। उसने तुरंत शिकायत देकर दोनों बैंकों का खाता बंद करवाया। साथ ही पुलिस को मामले की शिकायत दी है।  

Content Writer

Isha