बिल जमा नहीं करवाने पर शव देने से अस्पताल ने किया इंकार

3/17/2018 12:32:52 PM

कैथल(ब्यूरो): शहर के एक निजी अस्पताल में बिल जमा न करवाने पर फतेहपुर गांव के युवक का शव परिजनों को न देने का मामला सामने आया है। जब मृतक संदीप कुमार के परिजन एस.पी. से मिलने पहुंचे तो मीडिया में मामला आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने कुछ पेमैंट लेकर शव सौंप दिया। 

परिजनों का आरोप है कि उन्हें 2 दिन से शव नहीं दिया जा रहा था। पहले दिन ही युवक की मौत हो गई थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन जान-बूझकर गुमराह करता रहा। वीरवार सुबह मौत होने की पुष्टि करते हुए एक लाख 14 हजार जमा करवाने की बात कही। लेकिन इतनी रकम भरने में संभव परिजनों ने कुछ पैसे भरकर शव देने की बात कही। 
 

बार-बार गुहार लगाने के बावजूद जब शव नहीं मिला तो मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के प्रति रोष जताया। वहीं निजी अस्पताल के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि हादसे में घायल युवक की मौत वीरवार को हुई थी। परिजनों को शव ले जाने के लिए बोल दिया था लेकिन वह मदद मांगने की बात कहते हुए डी.सी. से मिलने के लिए गए थे। शव देने से कोई इंकार नहीं किया गया है। 

Punjab Kesari