हांसी के किसानों को बीमा राशि न देने का मामला लोकसभा में गूंजा

2/13/2019 10:51:12 AM

हिसार(योगेेंद्र): हांसी क्षेत्र में बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा बीमा कम्पनी द्वारा न देने का मामला बैंक, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से होता हुआ मंगलवार को लोकसभा में गूंजा। हिसार सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला ने फसल बीमा प्रीमियम राशि जमा न करवाने के लिए जिम्मेदार बैंक ऑफ बड़ौदा व बीमा कम्पनी बजाज एलायंस के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा प्रभावित किसानों को तुरंत मुआवजा दिलाने का मामला लोकसभा में उठाया।

दुष्यंत चौटाला मंगलवार को जीरो ऑवर के दौरान केंद्र सरकार से लोकसभा में मांग की कि हांसी क्षेत्र में 700 किसानों को बीमा कम्पनी से उनकी बर्बाद हुई फसलों की एवज में बीमा की राशि तुरंत दिलवाए। साथ ही इस मामले के लिए जिम्मेदार बैंंक आफ बड़ौदा के अधिकारियों और बजाज एलायंस बीम कम्पनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे। मालूम हो कि किसान इस मांग को लेकर पिछले 18 दिन से हांसी एवं भाटोल में धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं।
 

Deepak Paul