महिला सरपंच ने गांव में बनी झुग्गियों में जाकर बांटे दीए, बोलीं लक्ष्मण रेखा में रहकर जलाएं दीप

4/5/2020 4:49:36 PM

रेवाड़ी(मेहेन्द्र)- कोरोना वारयस संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन किया हुआ है। देश-दुनिया में फैली महामारी को रोकने के लिए पीएम मोदी द्वारा 21 दिनों के लिए लगाए गए लॉकडाउन का ठीक से पालन करने व लोगों को बचाव करने के लिए घरों में रहकर इसका पालन करने का आह्वान किया गया है। 

ताली और थाली के बाद आज अपने घरों के बाहर दिया जलाने की बात देश की जनता से की गई है। इसी का पालन ठीक से करने के लिए गांव ढालियावास की महिला सरपंच द्वारा गांव में बनी ग़रीब प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में जाकर दिए भेंट किए गए। 

सरपंच कांता द्देवी व उनकी बेटी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज रात पीएम मोदी के आदेशानुसार अपने घरों में रहकर 9 बजे 9 मिनट दिया जलाने का संदेश ग्रामीणों तक पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि रात को अपने घरों मे लक्षमण रेखा में रहकर एकता का परिचय दें ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को देश में फैलने से बचाया जा सकें। सरपंच ने लोगों से घर घर जाकर अपील की गई।

Isha