अभय चौटाला के बेटे की मनमानी, टोल प्लाजा कर्मचारी को कहा- औकात में रहो(video)

2/8/2018 2:07:48 PM

हिसार (ब्यूरो): वीआईपी लेन को लेकर रामायण टोल प्लाजा पर विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला के बेटे करण सिंह चौटाला की बहस का मामला सामने आया है। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल, करण टोल प्लाजा की वीआईपी लेन से गुजरना चाहते थे। जिसकी वजह से उनके ड्राइवर ने 500 मीटर से ही सायरन बजाना शुरू कर दिया। इस मामले में पुलिस ने शिकायत आने से इनकार किया है।

करण इनेलो नेता अभय चौटाला के बेटे है। वह डिस्ट्रिक्ट कांउसिल के वाइसप्रेसिडेंट पोस्ट पर है। साथ ही वह इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के वाइसप्रेसिडेंट भी हैं। करण टोल प्लाजा के फास्ट ट्रैक लेन से गुजरना चाहते थे लेकिन टोल कर्मियों ने उन्हें रोक लिया और अपना परिचय देने के लिए कहा। इसपर करण ने कहा कि सुरक्षा की वजह से अपने बारे में जानकारी नही दे सकते। इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई।

वीडियों में करण चेतावनी देते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने कर्मी से कहा कि तेरा गांव कौन सा है। कर्मी ने कहा- फरीदाबाद। जिसके बाद करण ने कहा कि जब मालिक बात कर रहे हैं तो बीच में नहीं बोला करते। अपनी हद याद रखा कर। चौटाला ने कहा कि टोल पर आपने वीआईपी लेन के लिए छोटा बोर्ड लगाया है। कोई पांच सौ मीटर दूर से रुककर पूछेगा क्या। साथ ही कहा कि आपको औकात में रहकर बात करनी चाहिए। मेरे को टोल खुलवाने भी आते हैं।
 

वहीं, इस मामवे में टोल प्लाजा के एजीएम अजय यादव ने बताया कि टोल पर वीआईपी गाड़ियां बिना रुके गुजरे, इसके लिए फास्ट ट्रैक है। लेकिन ट्रैक पर लगा बूमर खराब हो गया था। जिसके चलते उन्हें दूसरी लेन से गुजरने को कहा गया था। हंगामा व बहस जैसी कोई बात नहीं हुई।