व्यक्ति ने टावर पर चढ़ दी आत्महत्या की धमकी

2/20/2017 10:59:05 AM

शाहाबाद मारकंडा (अरुण):गांव खानपुर में गौचरान की जमीन पर कब्जे को लेकर मामला उसमें गर्मा गया जब एक व्यक्ति बिजली के टॉवर पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी दी। पुलिस द्वारा भूमि पर कब्जा न होने देने के आश्वासन के बाद व्यक्ति टावर से उतरा। जानकारी के मुताबिक खानपुर में गौचरान की भूमि है और गांव के ही भूपेंद्र सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर की है कि ग्राम पंचायत गौचरान की भूमि पर न तो कालोनी या प्लाट काटेगी और न किसी तरह से इस भूमि का प्रयोग करेगी। कोर्ट ने भूमि पर किसी तरह का काम न होने देने के लिए स्टे लगा दिया लेकिन उसके बाद भी ग्राम पंचायत ने गौचरान की भूमि पर नाले का निर्माण शुरू कर दिया जिससे 2 पक्षों में तनातनी हो गई और मामला पुलिस के पास पहुंचा।

थाना प्रभारी दलीप कुमार ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर समझाया था जिसमें ग्राम पंचायत ने यह बात कबूली थी कि जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आता, तब तक इस जमीन पर किसी तरह का काम नहीं किया जाएगा लेकिन रविवार को ग्राम पंचायत ने गौचरान की भूमि पर नाले का निर्माण शुरू कर दिया। इससे रोषित गांव का हरपाल सिंह टावर पर जा चढ़ा और धमकी दी कि अगर जल्द भूमि पर निर्माण बंद नहीं किया तो वह कूदकर जान दे देगा। हरपाल ने कहा कि गौचरान की भूमि पर किसी सूरत में कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलीप सिंह मौके पर पहुंचे और गौचरान की भूमि पर चल रहे निर्माण को बंद करवाया। पुलिस ने टावर पर चढ़े व्यक्ति को समझाया कि अब इस जगह पर निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद हरपाल टावर से उतरा। हरपाल करीब 1 घंटा टावर पर चढ़ा रहा। मामले की गम्भीरता देखते हुए बिजली सप्लाई बंद करवाई गई ताकि ऊपर चढ़े व्यक्ति को किसी तरह का नुक्सान न पहुंच सके।