नाबालिग युवक की शादी रुकवाई

1/17/2017 3:17:11 PM

कैथल (सुखविंद्र): बाल विवाह निषेध की टीम ने आज गांव हरिपुरा में एक नाबालिग युवक की शादी रुकवाई। टीम इंचार्ज सुनीता शर्मा ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि एक युवक की उम्र केवल 17 वर्ष कुछ माह है लेकिन उसके परिवार के लोग उसकी शादी करवा रहे हैं। आज युवक की बारात गांव स्योंसर जानी थी लेकिन बारात चढऩे से पहले ही बाल विवाह निषेध की टीम आज गांव में पहुंची और लड़के की उम्र का प्रमाण पत्र मांगा लेकिन परिजन बालिग होने का कोई भी प्रमाण नहीं दिखा पाए। 


इसके बाद टीम के सदस्यों ने गांव सांघन से युवक का स्कूल रिकार्ड निकलवाया तो उसमें उसकी उम्र मात्र 17 वर्ष कुछ माह मिली। इसके बाद टीम के सदस्यों ने परिजनों को आदेश दिए कि जब तक युवक 21 वर्ष का न हो जाए, तब तक उसकी शादी नहीं की जाएगी। अगर उससे पहले शादी की जाती है तो परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाल विवाह निषेध टीम में नीलम देवी, रविंद्र कुमार व रामकुमार सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।