शहीद मंदीप का स्मारक बनकर तैयार, लोकार्पण करेंगे राज्यपाल

10/26/2017 5:21:14 PM

कुरुक्षेत्र(रंदीप रोर): जम्मू कश्मीर के माछिल सैक्टर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हुए कुरुक्षेत्र के बहादुर सपूत मंदीप सिंह का शहीद स्मारक बंद कर तैयार हो गया है। ये शहीद स्मारक उनके पैतृक गांव अंटेहडी में स्तिथ शहीद मनदीप सिंह के पैतृक गांव की भूमि पर बनकर तैयार हुआ है। शहीद मंदीप की पहली पुण्यतिथि पर हरियाणा के राज्यपाल मनदीप की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। 

जानकारी के अनुसार शहीद मंदीप सिंह की याद में उसका स्मारक बनाया गया है। मंदीप सिंह के परिवार वालों ने अपने पैसे से इस स्मारक को तैयार करवाया है।  जिसमें संगमरमर के पत्थरों का प्रयोग किया गया है। शहीद की पत्नी प्रेरणा ने बताया कि उसका यह सपना परिवार वालों ने मिलकर पूरा किया है। शहीद के स्मारक के लोकार्पण के लिए  सीएम के साथ साथ सभी राजनेताओं तथा अधिकारियों को न्योता दिया गया है।

वहीं मनदीप की मां निर्मला देवी ने कहा की आज भी उन्हें मनदीप की वैसे ही याद आती है जैसे वह पहले था और अपने बेटे को वह अंतिम सांस तक याद रखेंगी। शहीद की पत्नी प्रेरणा कुरुक्षेत्र जिले में हवालदार पद पर कार्यरत हैं परिवार ने उसके प्रमोशन की मांग की है।