पराली जलाने को लेकर टोहाना में आए सबसे अधिक मामले

11/4/2019 5:50:48 PM

टोहाना(सुशील सिंगला): टोहाना में पराली जलाने की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही है यहां 370 जगहों पर पराली जलाने की घटना सामने आ चुकी हैं। कृषि विभाग ने ऐसे किसानों पर कड़ी कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। विभाग की ओर से 137 शिकायतें थानों में कार्यवाही को लेकर दे दी गई है।

कृषि विभाग के एसडीओ मुकेश महला ने बताया कि विभाग आग बुझाने को लेकर पूरी तरह से सतर्क है तथा नियमो की उल्लंघना करने वाले किसानो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि 370 किसानों की सेटलाइट से पहचान हुई है जिसके बाद कमेटी के सदस्य मौके पर जाकर जांच करते है तथा उसके बाद किसान के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। एसडीओ ने बताया कि किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद 6 माह की सजा या जुर्माने का प्रावधान है।  

Isha