मेयर ने खुदवाई सड़क तो रोड़ा मिला कम, दोबारा बनाने के आदेश

11/10/2019 12:05:51 PM

हिसार (ब्यूरो): ठेकेदार बिना रोडा डाले सड़क बना रहा है मेयर साहब। ठेकेदार सुनता नहीं है और अधिकारी कभी सुध लेने नहीं आते हैं। आधी सड़क ठेकेदार ने बना दी है। 3 वार्डों 5, 6 और 7 के बीच की नाले वाली सड़क के हालात दिखाते हुए लोगों ने मेयर गौतम सरदाना से गुहार लगाई।  मेयर ने मौके पर कस्सी मंगवाकर सड़क खुदवाई तो लोगों के आरोप सच साबित हुए। मेयर ने एक्स.ई.एन. जयवीर सिंह डूडी को आदेश दिए कि ठेकेदार ने जितनी सड़क बनाई है, उसे उखाड़कर दोबारा बनाया जाए। जे.ई. व लोगों की मौजूदगी में ठेकेदार रोडा डलवाने के साथ रोङ्क्षलग करेगा। उसके बाद वह सड़क बनाएगा। 

जब तक गली के लोग संतुष्ट नहीं हो जाते है। ठेकेदार को कोई पेमैंट जारी नहीं की जाएगी।  वहीं दूसरी ओर वार्ड-9 में आने वाले मेलाग्राऊंड में पार्कों में होने वाले सौंदर्यीकरण के कामों की घटिया क्वालिटी मिलने पर मेयर गौतम सरदाना ने तुरंत प्रभाव से ठेकेदार की पेमैंट रोकने के आदेश जारी किए, साथ ही जब तक पार्क समिति का निर्माण नहीं होता है तब तक किसी प्रकार में पार्क में सौंदर्यीकरण का काम नहीं होगा। मॉनीटरिंग के दौरान पार्षद भूप सिंह रोहिल्ला, पार्षद जयप्रकाश, पार्षद उमेद खन्ना, एक्स.ई.एन. जयवीर डूडी व जे.ई. अंकुर आदि मौजूद रहे।

Isha