सरकार की अर्थी निकालते गोपाल दास बोले- रोड भी जनता का, वोट भी अब चोट भी जनता की होगी

7/28/2017 8:28:57 AM

रोहतक (दीपक भारद्वाज):संत गोपाल दास ने प्रदेश सरकार की अर्थी निकालते हुए कहा कि रोड भी जनता का है, वोट भी और खोट भी जनता का। लेकिन,अब चोट भी जनता की होगी, जिसे भाजपा सरकार सहन नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव के चारा घौटालों की जांच सी.बी.आई. से करवाई जा रही है लेकिन गाय के नाम पर सत्ता में आई भाजपा गाय के चारे तक का बंदोबस्त नहीं कर पा रही है। 

नेताओं से सवाल करते हुए संत गोपालदास ने कहा कि नेता लोग जरा एक पॉलीथिन खा कर दिखाएं, तुंरत अस्पताल में भर्ती हो जाएंगे। इन सबकी जांच भगवान कर रहा है, जिसका परिणाम जल्द आएगा। उन्होंने कहा कि मानसरोवर पार्क से चली पद यात्रा जंतर-मंतर से होती हुई 30 जुलाई को संसद घेराव पर समाप्त होगी, यह मेरी भी अंतिम यात्रा हो सकती है और सरकार की भी। सरकार को चेतावनी देते हुए कि अब या तो गौचर विकास भूमि बोर्ड का गठन होगा या यात्रा के साथ ही संत शरीर त्याग देंगे। इस पदयात्रा में संत सर्मर्थकों समेत कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर, आप पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद, पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा  समेत सैंकड़ों गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।