नासमझ सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं का कर रही बंटाधार: कृष्ण वर्मा

12/6/2022 6:50:41 PM

ऐलनाबाद(सुरेंद्र सरदाना): हरियाणा सरकार की बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ आप प्रवक्ता कृष्ण वर्मा ने जमकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि नासमझ सरकार स्वास्थ्य सेवाओं का बंटाधार कर रही है।  सरकार अपने हठधर्मिता के आगे इस पॉलिसी को वापस नहीं लिया तो जनता को इसका दंश लम्बे समय तक झेलना पड़ेगा।

बता दें कि कृष्ण वर्मा ने आज  प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सरकार ने एमबीबीएस बॉन्ड पॉलिसी दो साल पहले बनाई थी। बॉन्ड के संबंध में सभी छात्रों से एक शपथ पत्र लिया गया था। जिसकी भाषा गोलमोल और संशयमयी थी। उन्होंने कहा कि चालाकी तब सामने आई है। उन्होंने कहा कि पहले बॉन्ड पॉलिसी में 40 लाख की राशि रखी गई और बाद में 7 साल तक सरकारी नौकरी देने की बात की गई, लेकिन नौकरी का गारंटी नहीं दिया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि छात्रों से 40 लाख रुपए जानबूझकर वसूला जाएगा।

वर्मा ने कहा छात्रों के विरोध के बाद सरकार ने अब डॉक्टरों को काम करने की समय अवधि 7 की जगह अब पांच साल कर दिया गया है। वर्मा ने कहा कि सरकार इस पॉलिसी के नाम पर छात्रों और अभिभावकों का आर्थिक शोषण करने के लिए परेशान कर रही है। वही प्रदेश की जनता को भी गुमराह किया जा रहा है। क्योंकि सरकार कहती है कि छात्र एमबीबीएस करने के बाद सरकारी नौकरी नहीं करते इसलिए यह नियम बनाया है,लेकिन सरकार छात्रों को नौकरी गारंटी देने के लिए तैयार नहीं है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

Content Editor

Ajay Kumar Sharma