सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों की करतूत आई सामने, जांच के नाम पर ले रहे थे पैसे

1/12/2024 4:28:44 PM

चरखी दादरी (पुनीत) : एक तरफ जहां सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में पुख्ता प्रबंधों के दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दादरी के सिविल अस्पताल में कर्मचारियों की करतूतें सामने आई हैं। लैब में कार्यरत दो कर्मचारियों द्वारा मरीजों से जांच के नाम पर पैसे लेते सीएम फ्लाइंग टीम ने मौके पर काबू किया है। टीम को देखकर दोनों आरोपी कर्मचारियों ने भागने का भी प्रयास किया। टीम ने दोनों से पैसे रिकवर करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

छापेमार कार्रवाई से कर्मचारियों में मचा हड़कंप 

बता दें कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दादरी के सिविल अस्पताल में मरीजों से जांच के नाम पर पैसा लिया जा रहा है। सीएम फ्लाइंग टीम के इंचार्ज एसआई अनूप सिंह के नेतृत्व में कृषि विभाग के खंड अधिकारी हरबंस कुमार बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पूरी कार्रवाई करते हुए लैब टैक्नीशियन रवि कुमार व स्वीपर विरेंद्र को पैसे लेते रंगे हाथों काबू किया है। सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमार कार्रवाई के दौरान अस्पताल के अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया। जांच के बाद अस्पताल के कई अन्य कर्मचारियों पर भी गाज पड़ सकती है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana