चलती कार में अचानक जल उठी आग की लपटें, बाल-बाल बचा चालक

5/22/2020 11:39:27 AM

बराड़ा (निशांत) : अलीपुर मार्ग पर चलती कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। गाड़ी में अचानक लगी आग से चालक घबरा गया और कार से नीचे उतर आया। इससे पहले कार चालक कुछ समझ पाता तब तक आग की लपटों ने पूरी गाड़ी को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई। आग लगने से कार के टायर, सीटें व अन्य सामान जलकर राख हो गया।

बताया जा रहा है कि तेज हवा चलने के कारण कार से आग की चिंगारी निकलकर नजदीक खेतों में जा गिरी और गेहूं के फानों में भी आग लग गई। जिस पर ग्रामीणों ने बाद में काबू पा लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। जानकारी अनुसार गांव हैवतपुर जिला यमुनानगर का रहने वाला ऋषि पाल कार में सवार होकर धीन गांव से अपने घर की ओऱ वापस जा रहा था कि रास्ते में अलीपुर मार्ग पर उसकी कार से अचानक धुंआ निकलने लगा। जिसे देखते ही कार चालक तुरंत कार से बाहर आया व कार को जांचने लगा, लेकिन कुछ पलों में ही कार से आग की लपटें निकलने लगी व कार धूं-धूं कर जलने लगी। कार चालक ने इस दौरान अपने परिजनों को सूचित किया जो कि बाद में मौके पर पहुंच गए। कार में आग क्यों लगी इसका कारण अभी तक भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि इंजन में शार्ट सर्किट से आग लगने की आंशका जताई जा रही है।

Edited By

Manisha rana