चरखी दादरी में युवक का हत्यारा काबू, बच्ची पर बस चढ़ने पर हुआ था विवाद

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 03:19 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : चरखी दादरी जिले के गांव स्थित एक निजी स्कूल में बस चालक की शिकायत करने पहुंचे युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त छुरा भी बरामद किया है। 

शिकायतकर्ता सरपंच विपिन कुमार ने बताया कि उनका बेटा प्रतीक चरखी स्थित ग्रीन मिडोज स्कूल में पढ़ता है। शुक्रवार सुबह उनके बेटे को लेने के लिए स्कूल की बस आई थी। उनकी पत्नी बेटे को बस तक छोड़ने के लिए गई थी और उनके साथ बेटी लक्षित भी थी। पत्नी ने बेटे को स्कूल बस में बैठा दिया। इसी दौरान चालक ने लापरवाही से बस उनकी बेटी लक्षित पर चढ़ा दी। बस ऊपर से गुजर जाने से बेटी घायल हो गई। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। बाद में सरपंच अपने दोस्त धर्मबीर उर्फ नवीन, अमित, साहिल आदि को लेकर ग्रीन मिडोज स्कूल शिकायत करने पहुंचे थे। इसी दौरान स्कूल संचालक योगेंद्र व सुरेश ने अपने गांव वालों को साजिश के कुछ लोगों को बुला लिया। झगड़े में गांव चरखी निवासी कर्मबीर छुरे से नवीन पर हमला कर फरार हो गया। घायल को चरखी दादरी में अस्पताल में लाया गया। वहां से उसे रोहतक रेफर किया गया। रोहतक में उपचार के दौरान नवीन ने दम तोड़ दिया। 

वहीं पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज करके जांच शुरू की थी। वारदात के अगले ही दिन थाना सदर दादरी की टीम ने मुख्य आरोपी गांव चरखी निवासी कर्मबीर उर्फ कन्नी काे काबू कर उससे वारदात में प्रयुक्त छुरा बरामद कर लिया है।आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया जाएगा और पूछताछ की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static