मास्टर दंपति के घर हुई लूट की गुत्थी सुलझी, ताऊ के लड़के ने ही घर में लूट की रची थी साजिश

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 04:03 PM (IST)

बहादुरगढ़( प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 में मास्टर दंपति के घर हुई लूट की वारदात को भी पुलिस ने सुलझाने में सफलता हासिल की है। घर में रहने वाले ताऊ के लड़के ने ही घर में लूट की साजिश रची थी। उसने अपने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर इस वारदात की साजिश रची थी।
 

पुलिस ने लूट की वारदात के मास्टरमाइंड को तो गिरफ्तार कर लिया है वहीं उसका दूसरा दोस्त पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पकड़े गया आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि 11 मार्च के दिन बहादुरगढ़ के पॉश सेक्टर 6 में दिनदहाड़े बंधक बनाकर सोने के आभूषण और नकदी लूटने वाले मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। आरोपी इसी घर में रहने वाला है। आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है।
 

दीपक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस लूट की वारदात की योजना बनाई थी। वारदात के समय वह घर से निकल गया,जिसके बाद उसका दूसरा दोस्त घर के अंदर दाखिल हुआ और दीपक के चचेरे भाई को बंधक बनाकर सोने के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गया। 


वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी चोरी की स्कूटी पर सवार होकर गया था, लेकिन बाद में वह उस स्कूटी को वहीं छोड़कर फरार हो गया था। डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपी दीपक पर इससे पहले अटेंप्ट टू मर्डर का भी एक केस चल रहा है और उसके जिस दोस्त ने इस वारदात को अंजाम दिया है वह पहले से ही पुलिस के रडार पर है। उस पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि पुलिस ने अभी तक फरार आरोपी की पहचान गुप्त रखी हुई है।


डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि घर से लूटा गया सामान आरोपी मास्टरमाइंड के फरार दोस्त के पास ही है। उन्होंने दावा किया कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें प्रयास कर रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस आखिर कब तक वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी तक पहुंच पाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static