कनाडा भेजने के नाम पर लाखों ठगे

3/29/2017 2:24:34 PM

अंबाला (मुकेश):पंजाब धारीवाल के एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर शातिर ने लाखों रुपए ठग लिए। आरोपी के लम्बे समय से तक टालमटोल करने पर ही युवक को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद युवक ने उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पंजाब धारीवाल के गांव अहमदाबाद के तजिन्द्र पाल ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले वह एक युवक के सम्पर्क में आया, जिसने उसे विदेश भेजने नाम पर झांसे में ले लिया। साथ ही पैसों की डिमांड की। आरोपी ने अमरपाली होटल में 28 जनवरी 2017 से 7 फरवरी 2017 के दौरान उसे व उसके रिश्तेदार को कनाडा भेजने के लिए 16.16 लाख रुपए ले लिए। जब उसने आरोपी से विदेश भेजने में हो रही देरी का कारण पूछा तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। आरोपी रुपए लेने के बाद भी विदेश भेजने के नाम पर लगातार आनाकानी करता रहा। शक होने के बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी है।