शिक्षामंत्री से मुलाकात के बाद नवचयनित जे.बी.टी. उम्मीदवारों ने धरना किया खत्म

5/12/2018 7:53:05 AM

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा के ज्वाइनिंग से वंचित नवचयनित जे.बी.टी. उम्मीदवारों ने चंडीगढ़ में शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा से मुलाकात की और अपना धरना समाप्त करने का ऐलान किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग की ए.सी.एस. धीरा खंडेलवाल, निदेशक राजीव रत्तन भी उपस्थित थे। दोपहर बाद जे.बी.टी. उम्मीदवारों ने शिक्षा मंत्री को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

शिक्षा मंत्री ने ए.सी.एस. धीरा खंडेलवाल व निदेशक राजीव रत्तन को कार्यालय में बुलाकर निर्देश दिए कि ज्वाइङ्क्षनग से वंचित नवचयनित सभी जे.बी.टी. उम्मीदवारों को यथाशीघ्र ज्वाइङ्क्षनग करवाने का रास्ता तलाशा जाए। पात्र अध्यापक संघ एच.टैट. 2012-13 के प्रदेशाध्यक्ष संजय तालू, उपाध्यक्ष सन्नी राजपूत, अनुराधा, सुमन समेत अन्य सभी उम्मीदवार शिक्षा मंत्री के आश्वासन से संतुष्ट हो गए।

Rakhi Yadav