इस जिले में हॉटस्पॉट गांवों की संख्या पहुंची 100 के पार, पुलिस कर रही ताबड़तोड़ कार्रवाई
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 05:52 PM (IST)
नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले में साइबर अपराध के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के विश्लेषण के बाद अब जिले में साइबर हॉटस्पॉट गांवों की संख्या 59 से बढ़कर 100 हो गई है। इस पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने विशेष अभियान “ऑपरेशन ट्रैक डाउन” शुरू किया है।
एएसपी आयुष यादव ने बताया कि हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत फरार और वांछित अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। अब तक पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें जिले के टॉप 10 मोस्ट वांटेड अपराधी भी शामिल हैं। यह अभियान 20 नवंबर तक जारी रहेगा।

इन उपमंडलों के गांव किए गए हैं चिंहित
साइबर हॉटस्पॉट के रूप में पुन्हाना उपमंडल के 17 गांव, पुन्हाना सदर के 25, पिनंगवा के 20, फिरोजपुर झिरका के 14, नगीना के 9, नूंह सदर के 7, आकेड़ा के 2, तावड़ के 3 और मोहम्मदपुर अहिर के 2 गांव चिह्नित किए गए हैं।
एएसपी ने कहा कि पुलिस टीमों को गांव-गांव भेजा जा रहा है ताकि साइबर अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)