सिमटने लगा संक्रमितों का आंकड़ा, 80 कोरोना संक्रमित मिले,100 हुए स्वस्थ

8/11/2020 10:58:43 AM

गुडग़ांव: बीते एक सप्ताह से कोरोना संक्रमितों के मामले में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को 80 संक्रमित पाए गए। जबकि 100 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य हो गए। इसी के साथ जिले में कुल मरीजों की संख्या 9714 हो गई है जबकि स्वस्थ्य हो चुके मरीजों की तादात 8926 तक जा पहुंची है।  राहत इस बात की रही है कि रविवार को भी एक भी मरीज की मौत नही हुई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो संतोष इस बात का है कि जहां मौत की दरों में गिरावट आ रही है। वही संक्रमण के मामले भी दिनों दिन कम होते जा रहे है। जिले में अब तक 125 मरीजों की मौत हो चुकी है। खास बात ये है कि इसमेें से 87 मरीजों के मौत का कारण सिर्फ कोरोना संक्रमण था। जबकि मौत के शिकार 38 मरीज अन्य गंभीर बीमारियों की वजह से दम तोड़ दिए। अधिकारियों की मानें तो अब जिले में कुल 663 एक्टिव केस है। 

जबकि 523 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे है। वही बीते 24 घंटों के दौरान जिले में कुल 2007 मरीजों के सेंपल लिए गए। जिसमें से 430 आरटी पीसीआर जबकि 1239 एंटीजन टेस्ट किए गए। वही 338 मरीजों के सेंपल विभाग द्वारा अधिकृत निजी लैब से कराए गए। बताया गया है कि जिले में अब तक 122501 सेंपल मरीजों के जांच के लिए भेजे जा चुके है। जिसमें 110780 मरीजों के सेंपल निगेटिव पाए गए है। 
 

Isha