हमने दे दी है अपनी राय अगले चार-पांच दिन में हो सकता है प्रतिपक्ष नेता का ऐलान: भारत भूषण बात्रा

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 04:36 PM (IST)

रोहतक (दीपक):  रोहतक से कांग्रेस पार्टी के विधायक भारत भूषण बत्रा का कहना है कि अगले 4 से 5 दिन में हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस प्रतिपक्ष के नेता का ऐलान हो जाएगा।

कांग्रेस के सभी विधायकों ने आला कमान तक अपनी राय भेज दी है। वे आज रोहतक में एक प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। राहुल गांधी ने गुजरात में कहा था कि कांग्रेस के कुछ नेता भाजपा से मिले हुए हैं ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए।

इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत भूषण बत्रा बोले कि राहुल गांधी ने गुजरात के नेताओं के बारे में यह कहा है वह सही हो सकता है। भारत भूषण बत्रा ने इस दौरान हरियाणा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब सरकार को हनीमून पीरियड से बाहर निकाल कर सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को लागू करने की ओर ध्यान देना चाहिए। 


उन्होंने कहा कि अब यह अपनी घोषणाओं से पीछे हट रहे हैं जो महिलाओं को सम्मान राशि देने की बात की थी अब वह केवल गरीब महिलाओं को देने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि बजट सत्र चल रहा है और कांग्रेस पार्टी बजट सत्र के दौरान जनहित से जुड़े मुद्दे उठाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के हालात का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार अपना खर्च कर्ज लेकर चला रही है और हर साल प्रदेश पर कर्ज बढ़ता जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static