दक्षिणी हरियाणा के किसानों का ताजा हुआ SYL का दर्द, पंजाब- हरियाणा सरकार से की ये मांग

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 09:54 AM (IST)

नारनौल(भालेंद्र यादव): दक्षिणी हरियाणा की 200 पंचायतों ने एसवाईएल के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार व पंजाब के किसानों को पत्र लिख कर एस वाई एल के मुद्दे पर बात चीत करने का  आग्रह किया। उन्होंने पत्र लिखते हुए कहा कि  इस समय पंजाब व हरियाणा के किसान एक साथ है ।  इस मुद्दे को भी आपसी भाईचारे से किसान सुलझा सकते हैं ।  


किसानों ने आंदोलनकारियों को याद करवाया कि अब उन्हें केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के कथित दुष्परिणामों की कल्पना मात्र से जो पीड़ा हो रही है इससे कहीं अधिक भयंकर पीड़ा वह पिछले 50 सालों से एसवाईएल का पानी ना मिलने के कारण झेल रहे हैं।


उन्होंने यद्यपि यह स्पष्ट कहा कि कृषि कानूनों के बारे में जो भी किसानों की शंकाएं हैं वह केंद्र सरकार को दूर करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना किसान हित में है। परंतु उन्होंने साथ-साथ यह भी स्पष्ट किया कि पंजाब के किसान भाई जो हरियाणा के बॉर्डर पर कृषि कानूनों की शंका मात्र से आकर बैठे हैं,उन्हें इस बात को महसूस करने का यह अवसर है कि उन्होंने भी दक्षिणी हरियाणा के किसानों को इससे अधिक पीड़ा दी हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static