गैंगस्टर मनोज का अवैध निर्माण गिराए जाने को लेकर हुई महापंचायत, 12 गांवों के लोगों ने किया विरोध

9/25/2022 9:13:25 PM

पानीपत(सचिन): जिले के गांव उग्राखेड़ी में आज गैंगस्टर  मनोज बाबा का अवैध निर्माण गिराए जाने को लेकर 12 गांवों की पंचायत हुई। पंचायत ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध जताया। साथ ही कहा कि यह एक टारगेटिड कार्रवाई थी। क्योंकि प्रदेश सरकार अपराधियों की अवैध संपत्तियों और अवैध निर्माण के खिलाफ है।

पंचायत में मौजूद लोगों ने कहा कि पानीपत में मनोज बाबा के नाम पर जो कार्रवाई की गई है। उससे मनोज बाबा का कोई लेना-देना नहीं था। यह प्रॉपर्टी मनोज के भाई जगपाल और दिलबाग की है। पंचायत ने यह भी कहा कि अगर इन दोनों भाइयों की प्रॉपर्टी पर प्रशासन को कार्रवाई करनी थी तो पहले नोटिस देना चाहिए था। अचानक से की गई कार्रवाई से दोनों भाइयों का रोजगार ठप हो गया है। पंचायत ने 21 सदस्यीय कमेटी गठित की है। यह कमेटी एमपी  संजय भाटिया से मिलेगी और न्याय की गुहार लगाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan