सड़क हादसे में हुई थी व्यक्ति की मौत, 5 दिन बाद हुई शव की पहचान, 22 तारीख से था घर से लापता

5/26/2022 6:26:06 PM

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले में 22 तारीख से घर से लापता व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी तथा शव की पांच दिनों बाद पहचान हुई है। परिजन शव को लेने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे। मृतक फोर्ड की कंपनी में चपरासी का काम करता था। मूल रूप से  परिवार नेपाल का रहने वाला है। फिलहाल वह आजाद नगर में रह रहे थे। 

आपको बता दें कि मृतक पदम मूल रूप से बिहार का रहने वाला था जो कि अपने परिवार के साथ पानीपत के आजाद नगर में रहता था। मृतक पदम बीते चार दिनों से घर से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर पदम का सेक्टर-6 के पास फ्लाई ओवर पर सड़क हादसा हो गया था और पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव को शिनाख्त के लिए शव गृह में रखवाया हुआ था। आज परिजन इसकी शिकायत लिखवाने पुलिस थाने में पहुंचे थे जहां पर पुलिस ने मृतक का फोटो व कपड़े दिखाए तो परिजनों के पैरों तले जमीन निकल गई। मृतक के पांच बच्चे है और वह परिवार में इकलौता कमाने वाला सहारा था। फिलहाल पुलिस द्वारा शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana