व्यक्ति के Airport पर उड़े होश, दोस्त का कांड जान पैरों तले खिसक गई जमीन

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 10:46 AM (IST)

जींद : दोस्ती का रिश्ता दुनिया के हर रिश्तों से काफी स्पेशल माना जाता है। दोस्ती एकमात्र ऐसा रिश्ता है, जो उसे उम्र के साथ खुद से बनाना पड़ता है। पर कुछ दोस्त ऐसे होते है जो इस रिश्ते का गलत फायदा उठाते है। ताजा मामला जींद के अमरगढ़ गांव का है।

सच्चाई जान खिसकी पैरों तले जमीन 

बता दें कि जींद के कुलदीप को कुछ दिन पहले ही अपने एक दोस्‍त की मदद से कनाडा में नौकरी के साथ वहां का वीजा मिला था। अपने दोस्‍त के भरोसे कुलदीप कनाडा जाने के लिए दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसके सामने जो सच्‍चाई आई, उसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।


शुरू होने से पहले ही टूट गया सपना 

कुलदीप को इस बात का तो अफसोस था ही कि उसका सपना शुरू होने से पहले ही टूट गया, बल्कि इस बात का खौफ ज्‍यादा था कि उसने जो लाखों रुपए किसी से लिए थे, अब उसकी भरपाई कैसे होगी। कुलदीप इस दुबिधा में फंसा ही था, तभी उसे हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं एयरपोर्ट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। 


वीजा निकला फर्जी 

आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी ने बताया कि जींद के अमरगढ़ गांव का रहने वाला 21 वर्षीय कुलदीप 28 सितंबर की देर शाम आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था। उसे रात को आईजीआई एयरपोर्ट से जाने वाली एक कनाडा की फ्लाइट AC-43 से टोरंटो के लिए रवाना होना था। ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की जांच के दौरान पाया गया कि पासपोर्ट के पेज नंबर 14 पर लगा कैनेडियन स्टिकर विजिटर वीजा फर्जी है। इसके बाद ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने कुलदीप को हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं एयरपोर्ट पुलिस ने ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की शिकायत के आधार पर पासपोर्ट एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कुलदीप से पूछताछ शुरू हुई।  पूछताछ में कुलदीप ने कई अहम खुलासे किए। 


पूछताछ में कुलदीप ने किए ये खुलासे 

पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि कुछ समय पहले उसका भाई कनाडा गया था। अपने भाई की देखा देखी उसने भी कनाडा जाने का फैसला कर लिया। अपने इस फैसले को अंजाम देने के लिए वह अपने एक दोस्‍त के जरिए संदीप नामक एक एजेंट से मिला। संदीप ने उसे 18 लाख रुपए के एवज में कनाडा भेजने का न केवल भरोसा दिया, बल्कि उसकी मां का वीजा लगवाने का वादा कर दिया। संदीप की बातों पर भरोसा कर कुलदीप ने पांच लाख रुपए का भुगतान कर दिया और बचे हुए रुपयों का भुगतान कनाडा पहुंचने के बाद करने की बात तय हुई। संदीप द्वारा मुहैया कराए गए कैनेडियन स्टिकर विजिटर वीजा की वजह उसे एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। कुलदीप के कबूलनामें के आधार पर संदीप की तलाश शुरू हो गई। जल्‍द ही संदीप के ठिकाने को खोज निकाला गया, जिसके बाद उसे कैथल से गिरफ्तार कर लिया गया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static