पुलिस की गिरफ्त में बोला चोर-' अपने हक के लिए की है चोरी, नहीं किया कोई गलत काम'

2/27/2020 3:20:30 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी)- फरीदाबाद के सरूरपुर  इलाके में बीते 5 फरवरी को तीन लाख की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिला चकिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्त में आने के बाद भी चोरो को कोई पछतावा नहीं है उन्होंने कहा की उन्होंने यह चोरी अपने हक के लिए की है।

दरअसल पुलिस के मुताबिक बीते चोरों ने 5 फरवरी को सरूरपुर इलाके में एक कंपनी में चोरी कर लगभग तीन लाख की सिल्वर की चीजों को चुरा लिया था ,जिसके बाद पुलिस ने कंपनी मालिक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब इनको उत्तर प्रदेश के चकिया जिले से गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी चोरो को अपने किए पर पछतावा नहीं है  हैं।

उन्होंने कहा कि उनका मालिक उन्हें पिछले कई महीनों से उनका मेहनताना नहीं दे रहा था और बार-बार उनसे झूठ बोल रहा था। उन्हें डर था कि कहीं उनका मालिक उनके पैसे नहीं दे और उनके पैसे डूब जाएं। उसके घर में 27 फरवरी की शादी है और शादी में पैसे की जरूरत थी इसलिए उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया । उसने ऐसा करके कोई गलत नहीं किया क्योंकि उसने यह चोरी अपने हक के लिए की है।

Isha