गरीबों को मिलेगा रियायती दर पर खाना: खट्टर

2/25/2017 9:24:49 AM

चंडीगढ़ (संघी):हरियाणा भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा अन्तोदय आहार योजना के तहत निर्माण श्रमिकों व गरीब लोगों को रियायती दरों पर भोजन देने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कैंटीन चलाई जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज यहां श्रम विभाग की बैठक मेें अन्तोदय आहार योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रारम्भिक तौर पर इस योजना को एक वर्ष के लिए शुरू किया जाएगा। राज्य सरकार का उद्देश्य समाज सेवा के लिए सभी गरीबों और श्रमिकों को रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध करवाना है।

इस योजना के अंतर्गत 5 रुपए में नाश्ता उपलब्ध करवाया जाएगा तथा 10 रुपए में भरपेट भोजन दिया जाएगा। निर्माण श्रमिकों को उनके कार्य स्थल पर व श्रमिक चौंक पर मोबाइल वैन द्वारा भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। बैठक में अन्य राज्यों द्वारा चलाई जा रही ऐसी ही योजना की समीक्षा भी की गई।  उन्होंने कहा कि ऐसी कल्याणकारी योजनाओं को चलाने में गैर-सरकारी संगठनों की अहम भूमिका होती है, इसलिए गैर-सरकारी संगठनों व सामाजिक संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जाए व इस योजना को एक महीने में अंतिम रूप दिया जाए।