10 महीने से बंद प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का पोर्टल हुआ शुरू, किसान कर सकते हैं आवेदन

11/9/2021 5:19:01 PM

अंबाला (अमन कपूर): अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ना उठा पाने वाले किसानों के लिए राहत भरी खबर है क्योंकि इस योजना का पोर्टल जोकि पिछले 10 महीने से बंद था अब शुरू हो चुका है। इस योजना के नियम अनुसार पात्र किसान ही अटल सेवा केंद्र पर जाकर अपना आवेदन कर सकता है। 

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 2 साल पहले किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी। जिसके तहत एक साल में 2 हजार रुपए की तीन किश्तें किसानों के खाते में पेंशन के तौर पर भेजी जाती है।

जानकारी देते हुए अंबाला के उप कृषि अधिकारी ने बताया कि पीएम सम्मान निधि योजना का पोर्टल जनवरी 2021 से बंद था जो अब शुरू हो चुका है। पात्र किसान सीएससी के माध्यम अपना आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में किसानों को तिमाही 2 हजार रुपए पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam