अगर आपके खेत में है ट्रांसफार्मर, तो कर लें ये काम...नहीं तो फसल हो जाएगी स्वाहा

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 10:05 AM (IST)

सोनीपत (विकास) : सोनीपत कृषि विभाग ने किसानों को एडवाइजरी जारी की है कि जिन खेतों में बिजली के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, उनके आसपास खेत को पूरी तरह से साफ करें। यह एडवाइजरी गेहूं के खेतों में बिजली ट्रांसफार्मरों से उठने वाली चिंगारी की वजह से लगने वाली आग की घटनाओं को कम करने के लिए जारी की गई है। 

गौरतलब है कि रबी सीजन अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सरसों की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है। वहीं अगले 10 से 20 दिनों में गेहूं की फसल भी पूरी तरह से पककर तैयार हो जाएगी और उसकी कटाई शुरू हो जाएगी। तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई बार खेतों में ट्रांसफार्मरों से उठने वाली चिंगारी के कारण पक कर तैयार फसल में आग लग जाती है। अप्रैल माह में हवाओं की गति भी तेज होती है, परिणामस्वरूप कई बार एक खेत में लगी आग सैंकड़ों खेतों को जलाकर राख कर देती है। ऐसे में किसानों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। 

ट्रांसफार्मर के नीचे 10 फुट तक सफाई करने के निर्देश 

कृषि विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अंतर्गत किसानों का आह्वान किया गया है कि वे खेत के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के नीचे से करीब 10 फुट दूर तक जमीन की पूरी तरह से सफाई कर दें। यही नहीं, इसके साथ उक्त क्षेत्र की जुताई भी कर दें, ताकि अगर कोई चिंगारी नीचे गिरती है तो वह मिट्टी में ही रह जाए, किसी भी प्रकार के तिनकों तक न पहुंच पाए। इसके अतिरिक्त खेत में अगर ट्यूबवैल है तो उसकी होदी में पानी जरूर जमा रखें। 

ले में 1 लाख 45 हजार हैक्टेयर है गेहूं का रकबा 

सोनीपत जिले में मौजूदा रबी सीजन के दौरान किसानों द्वारा 1 लाख 45 हजार हैक्टेयर भूमि में गेहूं की फसल उगाई है। इसके अतिरिक्त 10 हजार एकड़ भूमि में सरसों की फसल उगाई गई है। सरसों की फसल की कटाई पूरी हो चुकी है। जबकि गेहूं की फसल की कटाई अप्रैल माह के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है। कृषि विभाग ने किसानों का आह्वान किया है कि नियमित तौर पर खेतों का निरीक्षण भी करते रहें। 


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static