जमीन घोटाला मामले में बढ़ी भुपेंद्र हुड्डा व वाड्रा की मुश्किलें(VIDEO)

12/29/2018 1:16:36 PM

चंडीगढ(धरणी): शिकोहपुर जमीन सौदा मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ गई है। हरियाणा सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है। इस मामले में गुरूग्राम के कमिश्नर अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौपेंगे।



हरियाणा सरकार के जमीन सौदे के मामले में जांच के आदेश दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि इस मामले में उनके और वाड्रा के खिलाफ जो जांच करानी है, करा लें। किसी को कुछ नहीं मिलेगा। ये सिर्फ एक राजनैतिक प्रेरित मामला है।



हुड्डा ने जमीन घोटाला मामले में उनके और वाड्रा के खिलाफ जांच की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बदले की भावना के तहत ये जांच करवा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की शय पर एक प्राइवेट व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत के आधार पर ये जांच कराने की मांग की गई है।



उन्होंने कहा कि इस मामले में हम दोनों का कोई लेना-देना नहीं है। ये उनको बदनाम करने का प्रयास है और सरकार इसे राजनीतिक हतकंडे के रूप में अपना रही है।

Rakhi Yadav