प्रोड्यूसर ने ही कराई म्यूजिक कंपनी पर फायरिंग, कुख्यात गैंगस्टर से किया था करोड़ों का एग्रीमेंट

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 09:22 PM (IST)

करनाल : करनाल के अल्फा सिटी स्थित यूनिसिस इन्फो सॉल्यूशन्स और सागा म्यूजिक कंपनी पर हुई फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि इस हमले के पीछे प्रोड्यूसर फतेह सिंह चहल का हाथ था। वह अपनी वेब सीरीज का भुगतान न मिलने से नाराज था। करनाल पुलिस ने शनिवार को आरोपी को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, यह मामला 2022 में बनी एक वेब सीरीज से जुड़ा है, जिसे फतेह सिंह चहल ने यूनिसिस इन्फो सॉल्यूशन्स को बेचा था। समझौते के तहत कंपनी ने आंशिक भुगतान किया था, जबकि बाकी रकम को लेकर विवाद हो गया। मामला अदालत में भी पहुंचा, जहां कोर्ट ने किसी भी पक्ष को स्टे नहीं दिया था।

बदला लेने के लिए बनाया था प्लान

इसी विवाद के चलते आरोपी ने बदला लेने की योजना बनाई और फायरिंग करवाई। गुरुग्राम एसटीएफ ने पहले ही गोली चलाने वाले मुख्य शूटर अरुण सोनी को राजस्थान से दबोच लिया था। पुलिस का दावा है कि इस वारदात में शामिल अन्य तीन शूटरों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गैंगस्टर से किया था एग्रीमेंट

डीएसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि जांच में पता चला है कि फतेह सिंह चहल ने कथित तौर पर गैंगस्टर दीपक नांदल के साथ करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये का एग्रीमेंट किया था। पुलिस अब इस एग्रीमेंट के नोटरी और अन्य संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static