किसानों की समृद्धि से ही देश की समृद्धि होगी: धनखड़

9/2/2018 11:26:01 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): सैंटर फॉर इकनॉमिक पालिसी रिसर्च द्वारा उभरता हरियाणा- चुनोतियों एवं  संभावनाओं के विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सैमीनार के समापन समारोह में कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि सरकार किसानों की  समृद्धि के लिए वचनबद्ध है तथा कईं प्रकार की योजनाएं लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दौगना करने के प्रधानमंत्री के सपने को हरियाणा जल्द ही साकार करेगा। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत से जोडऩे के केंद्र सरकर की योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे करोड़ों किसानों को फायदा हुआ है। सैमीनार का उद्घाटन करते हुए अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने  युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी देने का साहसिक कार्य किया है। 

‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान में हरियाणा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र  करते हुए उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की बेटियां न सिर्फ खेलों में देश का नाम रोशन कर रही हैं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ रही हैं।

Deepak Paul