काली चुन्नी ओढ़कर किया जा रहा विरोध, यह है वजह...

12/9/2017 2:44:55 PM

करनाल(कमल मिड्ढा): आज सीएम सिटी करनाल में कुछ महिलाओं ने काली चुन्नी ओढ़कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने वाली यह महिलाएं मिड डे मिल वर्कर हैं, जिन्होंने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।आज मिड डे मील की वर्कर महिलाओं ने पहले कर्ण पार्क में एकजुट होकर एक मीटिंग की और अपनी लंबित पड़ी मागों को लेकर गले मे काली चुन्नी ओढ़कर जोरदार प्रदर्शन किया।

दरअसल, महिलाओं का कहना है कि, आज सरकार अपना वादा नहीं निभा रही है, हमसे वादा करने के बावजूद भी हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसको लेकर हम सरकार के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि , वर्करों का वेतन 18 हजार और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व  अन्य मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ आज का यह विरोध प्रदर्शन किया है।