राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हरियाणा के संदीप मलिक ने बनाई जगह

1/30/2018 7:59:52 AM

सोनीपत(ब्यूरो): इंडिया अमेचर बॉक्सिंग फैडरेशन के तत्वावधान में स्पोर्ट्स काम्पलैक्स मलेश्वरम बैंगलोर में आयोजित हो रही 60वीं सीनियर पुरुष नैशनल बॉक्सिंग में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए बीती रात को गांव लल्हेड़ी कलां निवासी संदीप मलिक ने अपने 75 किलोग्राम भारवर्ग में मध्यप्रदेश के इंद्रपाल को 3-2 के अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। जहां उनका मुकाबला दादर हवेली के नवीन से होगा। संदीप मलिक के बड़े भाई सूरज मलिक ने बताया कि बैंगलोर में खेली जा रही बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में देश से करीबन 500 खिलाड़ी भाग ले रहे है। जिसके चलते संदीप मलिक भी हरियाणा की तरफ से खेल रहा है।

अभी तक हुए मुकाबलों में संदीप मलिक ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले मुकाबले में नारायण यादव वैस्ट बंगाल को 3-0 से हराया तो वहीं अगले मुकाबले में संदीप ने मध्य प्रदेश के इंद्रपाल को कड़े संघर्ष में 3-2 के मुकाबले से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में संदीप का मुकाबला दादर हवेली के खिलाड़ी नवीन से होगा। उन्होंने बताया कि संदीप मलिक ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर व राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप में भाग लेते हुए दर्जनों पदक जीत जिले का नाम रोशन करने का कार्य किया है। संदीप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर दादा लखी राम परिवार के सभी भाइयों ने मिठाई 
बांटकर खुशी जताई।