कैब में बैठे रेडियोग्राफर को अगवा कर मांगी फिरौती, आरोपी फरार

6/19/2021 8:39:29 AM

गुडग़ांव (ब्यूरो) : शहर में अगर आप कैब में बैठकर कहीं जाने की योजना बनाते हैं तो जरा सतर्क हो जांए। शहर में कैब में बैठाकर सवारियों के साथ लूटपाट करने के साथ अब अगवा कर फिरौती मांगने की वारदात भी शहर में होने लगी है। लॉकडाउन के बाद से शहर में कैब में बैठाकर सवारियों से लूटपाट करने वाली गैंग काफी दिनों से एक्टिव हो गई है। सोहना से पलवल जाने के लिए कैब में बैठे रेडियोग्राफर को बंधक बनाकर लूटपाट करने व फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। फिरौती के लिए बदमाशों ने रेडियोग्राफर के हाथ पैर बांधकर उसकी पिटाई भी की।

गांव लाखुवास के पास गश्त कर रही पुलिस ने मारपीट होती देखकर गाड़ी रुकवाई। गाड़ी रुकते ही आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने बंधक को छुडवाया और थाने ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से पलवल निवासी कृष्ण दत्त ने बताया कि वह 17 जून की शाम को पलवल जाने के लिए सोहना स्टैंड पर खड़े थे। इस दौरान एक आई-10 कैब आई जिसमें वह बैठ गए। गांव लाखुवास के पास पहुंचते ही आरोपियों ने उसे काबू कर हाथ पैर बांध दिए। उसके पास मौजूद एटीएम कार्ड व 1500 रुपए नकदी छीन ली। उसके साथ मारपीट कर 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी। शाम तक फिरौती की राशि न दिलवाने पर उसे मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि गांव लाखुवास के पास गश्त कर रही पुलिस पीसीआर ने जब गाडी रुकवाई तो आरोपी गाड़ी में कृष्ण दत्त बंधा हुआ छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने उसके हाथ-पैर खोले और थाने ले गए।  पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर गाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
 

Content Writer

Manisha rana