ओलावृष्टि और बेमौसमी बारिश का कहर, किसानों को हुआ भारी नुकसान

11/28/2019 5:38:45 PM

गोहाना(सुनील जिंदल)- गोहाना की अनाज मंडी में  धान का सीजन सुरु होने से पहले मंडी प्रशासन की तरफ से बड़े बड़े दावे किये गए थे लेकिन गोहाना में कल से हो रही बेमोशमी बारिश ने मंडी प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी बल्कि मंडी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।



गोहाना की मंडी में इस वक्त हजारों क्विंटल धान की ढेरियां और बोरिया बारिश के कारण भीग रही है लेकिन मंडी के अधिकारी आँख मीचे बैठे हुए है वही मंडी में पानी निकासी का भी इंतज़ाम नही है,करोड़ो रु की लागत से बने सीवर केवल सफेद हाथी हैं,हालात ज्यो के त्यों है,पानी निकासी के लिए एक बार भी प्रबंध नही हुआ है। हर साल ये ही हाल होता है मंडी  मंडी में काम करने वाले आढ़तियों की माने तो हर साल मार्किट कमेटी को मार्किट फिश के तोर पर करोडो रुपए जाते है लेकिन उसके बावजूद मंडी प्रशासन का मंडी की तरफ कोई ध्यान नहीं है।



गौरतलब है की अबकी बार प्रदेश में किसानो की धान के फसलों के उचीत भाव नहीं मिल रहे ऊपर से आज हुई बेमौशमी बारिश के चलते किसानो की चिंता को बड़ा दिया बारिश से एक बार फिर धान की फसल के भाव में गिरावट देखने को मिल सकती है तो उधर किसानो की आने वाली गेहू की फसल को भी इस बारिश से नुकशान हो सकता है जिस के चलते किसान कर्ज में डूबने को मजबूर है मंडी के आढ़तियों ( दुकानदारों ) व् छोटे खरीदारों की माने तो इस बेमौशमी बारिश से किसानो के इलावा खरीदार को भी नुकशान है बारिश से जहा एक तरह भाव में कमी आएगी तो वही दूसरी और मंडी में ख़रीदा गया धान भीगने से अब उसका समय पर उठान नहीं हो सकेगा 

Isha