परिवार पर कहर बनकर टूटी बारिश, घर की छत गिरी, मलबे में दबने से मासूम बच्ची की मौत

9/21/2021 12:53:49 PM

पंचकूला (उमंग): हरियाणा के पंचकूला में बारिश एक परिवार पर कहर बनकर टूटी। सेक्टर 17 में राजीव कॉलोनी में तेज बारिश के चलते घर की छत नीचे गिर गई। जिससे 6 साल की एक छोटी बच्ची की छत के मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। घायलों को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।  



इस घटनी की सूचना मिलने के बाद सेक्टर 14 थाना प्रभारी राजीव मिगलानी और सेक्टर 16 चौकी इंचार्ज सुशील कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम तेज बारिश के कारण कच्ची मिट्टी से बनी छत नीचे बैठे 4 बच्चों और एक व्यक्ति के ऊपर जा गिरी जिसमें 6 साल की एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य बच्चे और एक व्यक्ति घायल हो गया। जिन्हें पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। 



घायल हुए 23 वर्षीय रमजान ने बताया कि वह 4 बच्चों के साथ घर में बैठे थे कि तभी घर की छत नीचे गिर गई जिसमें दबने से एक बच्ची की मौत हो गई है। वहीं अन्य लोगों को चोटें आई हैं। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar