हरियाणा दिवस पर स्कूल ने कर दी ये बड़ी गलती, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 09:50 AM (IST)

रतिया: हरियाणा दिवस के अवसर पर राजकीय अवकाश होने के बावजूद फतेहाबाद रोड स्थित एक निजी स्कूल खोले जाने के मामले में अब कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) शशि प्रकाश ने इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को भेज दी है। अब आगे की कार्रवाई डीईओ कार्यालय की ओर से की जाएगी।
 
प्रदेश सरकार ने हरियाणा दिवस (1 नवंबर) पर राजकीय अवकाश घोषित किया था, जिसके तहत सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रहना था। बावजूद इसके रतिया के फतेहाबाद रोड पर एक निजी स्कूल खुला मिला, जहां अध्यापक नियमित कक्षाएं ले रहे थे। सूचना मिलते ही एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हनीश कुमार को मौके पर जांच के लिए भेजा।
 
निरीक्षण के दौरान स्कूल में पढ़ाई जारी पाई गई। बीडीपीओ ने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी। इसके बाद एसडीएम ने मामले की रिपोर्ट बीईओ को भेजी, जिन्होंने अब इसे विस्तृत रूप में जिला शिक्षा अधिकारी को अग्रसारित कर दिया है। आगे की कार्रवाई डीईओ की ओर से नियमों के तहत की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static