निगम कमिश्नर की अनुमति के बिना एसडीओ ने तोड़ी 25 से अधिक रेहड़ियां
punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 10:21 AM (IST)

फरीदाबाद: प्रदेश सरकार रेहड़ी पटरी वालों को निश्चित स्थान देने के लिए स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी बना रही है,। जिससे कोई भी रहेड़ी पटरी वाला बेरोजगार न हो। इन्हें निश्चित स्थान मिलने से शहर की सड़कों को भी अतिक्रमण मुक्त किया जा सकेगा।
सरकार का आदेश है कि स्ट्रीट वेंडर पालिसी तैयार नहीं होने तक सड़क से किसी भी रेहड़ी को नहीं हटाया जाएगा। लेकिन निगम अधिकारी बिना कमिश्नर की अनुमति के ही तोडफ़ोड़ कर रहे हैं। सोमवार को निगम के तोडफ़ोड़ ब्रांच ने डबुआ कालोनी में 25 से अधिक रेहड़ी को तोड़ दिया।
पिछले सप्ताह डबुआ कालोनी में निगम की तोडफ़ोड़ ब्रांच ने 20 से अधिक रेहडिय़ों को तोड़ा था। रेहड़ी पटरी वालों ने तोडफ़ोड़ को लेकर निगम के सिटी प्रोजेक्ट आफिसर के पास गुहार लगाई। सिटी प्रोजेक्ट आफिसर द्वारका प्रसाद ने जब तोडफ़ोड़ ब्रांच के एसडीओ से मामले की जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि तोडफ़ोड़ स्थानीय विधायक के कहने पर की गई है। जिस पर उन्हें कमिश्नर की अनुमति के बिना तोडफ़ोड़ नहीं करने के आदेश दिया गया।
इसके बावजूद सोमवार को फिर 25 रेहड़ियों को तोड़ा गया। सिटी प्रोजेक्ट आफिसर के अनुसार सरकार रेहड़ी वालों को निश्चित स्थान देने के लिए सर्वे करा रही है। इनके लिए कोड भी तैयार किया जाएगा। वहीं जगह देेेने की एवज में कुछ शुल्क भी वसूला जाएगा। लेकिन प्रोजेक्ट लागू नहीं होने तक किसी रेहड़ी पटरी वाले को नहीं हटाया जाएगा। स्ट्रीट वेंडर जगमान ने बताया कि स्थानीय विधायक के कहने पर तोड़फोड़ की जा रही है। जबकि निगम ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है।