मांगों को लेकर सचिवालय पहुंचे नेत्रहीन सी.एम. से नहीं मिल पाए

2/5/2019 10:41:01 AM

चंडीगढ़(पांडेय): पिछले कई दिनों से मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करने की कोशिश कर रहे नेत्रहीन कल्याण मंच के पदाधिकारियों को सोमवार को भी मायूसी हाथ लगी। नेत्रहीन कल्याण मंच के पदाधिकारी हरियाणा सिविल सचिवालय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करना चाहते थे लेकिन मुख्यमंत्री के कैबिनेट मीटिंग में व्यस्त होने के कारण उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। सचिवालय के अफसरों ने नेत्रहीन कल्याण मंच के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मुलाकात मंगलवार को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री से हो सकती है। 

नेत्रहीन कल्याण मंच के संरक्षक निश्चल, अध्यक्ष कुलवंत व उपाध्यक्ष गौरव ने बताया कि वह नेत्रहीनों की मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में नेत्रहीनों को शिक्षा शुल्क में छूट दी जाए, प्राइवेट संस्थानों को सरकार के अधीन किया जाए, अम्बाला छावनी के सनातन धर्म नेत्रहीन कालेज की ग्रांट शुरू करने तथा हरियाणा के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग शामिल है।
 

Deepak Paul