दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूटने आए बदमाशों से भिड़ा दुकानदार, फिर हुआ कुछ ऐसा...
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 09:28 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले के पुन्हाना कस्बे की पंजाबी कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक ज्वेलरी शॉप पर लूट की कोशिश ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। सुबह करीब 8:30 बजे जब दुकानदार नवीन सोनी दुकान खोलकर बैठे थे, तभी दो युवक हेलमेट पहनकर अंदर घुसे। दोनों ने देसी कट्टा निकालकर दुकानदार को डराने की कोशिश की और नकदी व जेवर लूटने का इरादे से आए थे। लेकिन योजना के विपरीत दुकानदार ने हिम्मत दिखाई और एक आरोपी से भिड़ गया।
इस दौरान आरोपी ने कट्टे के बट से दुकानदार के सिर पर कई वार किए, जिससे वह घायल हो गया। हालांकि नवीन सोनी ने आरोपी को छोड़ने से इनकार कर दिया। मौके का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा।
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को काबू कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पकड़े गए बदमाश की पहचान बुलंदशहर निवासी के रूप में हुई है, जिसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी से 8 महीने पहले जेल में मिला था और दोनों अब तक फरीदाबाद, पलवल और हथीन में वारदातें कर चुके हैं।
व्यापारियों में भय का माहौल
इस घटना ने इलाके के व्यापारियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने थाने में पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की और फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी पर जोर दिया। वहीं, दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)