भूत-प्रेत का साया बता, महिला ने ठगे 12 लाख रुपए

7/22/2018 10:56:29 AM

गोहाना(अरोड़ा): गांव कथूरा में एक ग्रामीण को उसके बेटे पर भूत-प्रेत का साया बताकर एक महिला लाखों रुपए ठग ले गई। साजिश में 3 व्यक्ति शामिल रहे। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। गांव कथूरा निवासी सुरेश कुमार का बेटा सुमित बीते माह 21 जून को हरिद्वार गया था और वहां से लापता हो गया था। 2 दिन बाद सुरेश के पास धर्मबीर नाम के व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि उसका बेटा कुंडली के पास मिला है। 

परिजन सुमित को घर ले आए। बाद में धर्मबीर ने सुरेश के परिजनों को फोन करके कहा कि आपके बेटे पर भूत-प्रेत का साया है। उसने टोना-टोटका करने वाली महिला रीना से बात करवा दी। रीना अपने सहयोगियों के साथ गांव कथूरा आने-जाने लगी और भूत-प्रेत को हटाने के टोटके किए। 3 बार टोटके करके करीब 12 लाख रुपए एक पोटली में सुरेश के घर पर रखवाया दिए। पोटली को 11 दिन बात खोलने को कहा। समय पूरा होने पर जब सुरेश के परिवार ने पोटली खोली तो रुपए नहीं मिले। रीना से बातचीत की गई तो उसने गाली-गलौच की। बीती 19 जुलाई को दोबारा फोन करके 31 हजार रुपए लेकर मुजफ्फरनगर में एक पीर पर पहुंचने की बात की। सुरेश ने ठगी का अहसास हुआ तो उसने शुक्रवार को बरोदा थाना में शिकायत दी। 

Deepak Paul