संत महापुरुषों के दिखाए गए रास्ते पर चल रही है प्रदेश और केंद्र सरकार: दुष्यंत कुमार
punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 04:58 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): विश्व महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि संत महापुरुषों के दिखाए गए रास्ते पर प्रदेश और केंद्र सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि हम 3 साल से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन देने का काम कर रहे हैं। यह सरकार सभी को एक साथ लेकर चर रही है। उसके लिए कोई जाति,भाषा और धर्म नहीं है। इन संत महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर सरकार चल रही है। उन्होंने नैतिकता का पाठ पढ़ाया है।
बता दें कि गुरु रविदास की 646 वीं जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम जगाधरी अनाज मंडी में आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में विश्व महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुष्प अर्पित करके गुरु रविदास को नमन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार जितने भी देश में महापुरुष है। जिन्होंने देश की अखंडता और एकता के लिए काम किया है और अपना जीवन समर्पित किया है। उनके प्रति समर्पित है और सभी संतो को नमन कर रहे हैं। जिस प्रकार से संत रविदास ने जो स्लोगन दिया मानव अधिकार का संविधान भी इस पर आधारित है और हमारी सरकार भी उस पर चल रही है।
वहीं कार्यक्रम में शिक्षा मंन्त्री कंवरपाल गुर्जर,विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ,अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया, हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद ,कुरुक्षेत्र सांसद नायाब सिंह सैनी, करनाल से सांसद संजय भाटिया, अंबाला विधायक असीम गोयल, थानेसर विधायक सुभाष सुधा व अन्य नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)