''भाजपा की सरकार बनते ही प्रदेश हुआ अमीर'', बीपीएल कार्ड पर सैलजा ने बीजेपी को लपेटा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 07:04 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_04_343488575selja21.jpg)
फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद में संत गुरु रविदास जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में पहुंची सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने शिरकत की। यहां उन्होनें पुस्तकालय और छात्रावास का किया शिलान्यास किया। सांसद ने कहा कि सभी को गुरु रविदास की सच्ची शिक्षा को मानते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
यहां कार्यक्रम के बाद सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा से खुद उनके सीनियर नेता ही खुश नहीं हैं तो जनता कैसे हो सकती है। प्रदेश से में बीपीएस कार्ड कटने की बात पर उन्होनें कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही हरियाणा रातों रात इतना अमीर हो गया कि इतनी संख्या में राशन कार्ड काट दिए। सरकार के पास कोई आंकड़ा ही नहीं है जिससे पता चल सके कि कितनी गरीबी है। सांसद ने कहा कि जनगणना साल 2011 के बाद से ही नहीं हुई है, कौन गरीब है या नहीं ये तो सही आंकड़ा आने के बाद ही तय होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)