दूसरे दिन आई तेज आंधी और तूफान, औद्योगिक इलाके में फिर लगी भयंकर अाग

5/9/2018 11:55:34 AM

फरीदाबाद(अनिल राठी): मौसम विभाग के अर्ल्ट के बाद फरीदाबाद में दूसरे दिन तेज आंधी और तूफान अाई, जिसके चलते सरूरपुर स्थित औद्योगिक इलाके में फिर से भयंकर अाग लग गई। इलाके की फैक्ट्रियों में लगातार आग लगने से हड़कंप मच गया वही आंधी तूफान में किसी के हताहत होने का कोई समाचार नहीं है। कल रात को लगी इस आग को बुझाने के लिए अब तक सरकारी जॉब प्राइवेट दमकल की 100 से भी अधिक गाड़ियां आ चुकी है ,लेकिन आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है इस आग में औद्योगिक इलाके के छह कबाड़ के गोदाम और एक टेंपो जलकर खाक हो गया था।

 रात को जब तेज आंधी और तूफान आया तो धूंआ आग में बदल गया और आग कल रात की ही तरह बुरी तरह लग गई। इलाके में ये अाग कल रात को करीब 12 बजे लगी थी, आंधी के कारण यह आग बढ़ती ही चली गई। माना जा रहा है कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा।

बल्लभगढ़ फायर स्टेशन के इंचार्ज जगमोहन की माने तो कल रात को यह आग लगी थी और तभी से हम आग को बुझाने में लगे हुए हैं। इसमें फरीदाबाद की प्राइवेट कंपनियों की भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है।

Deepak Paul