BJP विधायक दल की मीटिंग में बनी रणनीति

2/28/2017 8:21:58 AM

चंडीगढ़ (बंसल/पांडेय):सोमवार को हरियाणा विधानसभा बजट सत्र से पहले भाजपा विधायक दल की मीटिंग में विरोधी दलों को जवाब देने के लिए खास रणनीति तैयार की गई। इस मीटिंग में विधायकों को एकजुट रखने के गुर सिखाए गए, लेकिन कई अहम मुद्दों पर सरकार के मंत्री व विधायक बंटे नजर आए। सूत्रों की मानें तो गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने मंत्री व विधायकों को विरोधियों को घेरने के टिप्स देने का प्रयास किया, लेकिन कुछेक वरिष्ठ मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को बिल्डरों से दूरी बनाने की नसीहत दे डाली। मंत्रियों का कहना था कि पूर्व की सरकार में भी बिल्डर हावी थे और इस सरकार में भी वह हावी होने की कोशिश में हैं। चर्चाओं पर यकीन करें तो सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज चल रहे भाजपा के कई विधायक इस बार सदन में चुप्पी साधे नजर आ सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से की चर्चा
सोमवार शाम को सत्र होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने मंत्रियों के साथ लम्बी चर्चा की। बताया गया कि इस चर्चा में मंगलवार को सदन में उठने वाले सवालों का जवाब देने व विरोधी दलों से निपटने की योजना को अंतिम रूप दिया गया। विभागों के क्रम में मंत्रियों को सवालों से संबंधित ब्रीङ्क्षफग दी गई। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से अहम मुद्दों पर बेबाकी से बात रखने को कहा है।

निर्दलीय विधायकों का भी अलग गुट तैयार
सोमवार शाम को सत्र होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने मंत्रियों के साथ लम्बी चर्चा की। बताया गया कि इस चर्चा में मंगलवार को सदन में उठने वाले सवालों का जवाब देने व विरोधी दलों से निपटने की योजना को अंतिम रूप दिया गया। विभागों के क्रम में मंत्रियों को सवालों से संबंधित ब्रीङ्क्षफग दी गई। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से अहम मुद्दों पर बेबाकी से बात रखने को कहा है।