नौवीं के छात्र ने होमवर्क नहीं किया तो टीचर ने डंडे मार तोड़ा हाथ

7/14/2018 1:49:08 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद के गांव भिरडाना के सरकारी स्कूल में टीचर द्वारा बच्चे पर अत्याचार का मामला सामने अाया है, जहां टीचर ने नौवीं कक्षा के एक स्टूडेंट को टीचर ने होम वर्क नहीं करने की सजा उसका हाथ तोड़कर दी । उसके हाथ की कोहनी के पास हड्डी टूटने से बेहाल स्टूडेंट को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके हाथ को प्लास्टर करवाया गया। स्टूडेंट के परिजनों को जब घटना का पता चला तो वे स्कूल पहुंचे और टीचर से बच्चे को इस तरह पीटने पर सवाल कर टीचर से जवाब मांगा। घायल स्टूडेंट की मां व भाई की माने तो टीचर ने अपने किए गलती मानने की बजाय उल्टे यह कहा कि जो करना है कर लो।

घटना के बाद परिजन बच्चे को सरकारी अस्पताल लेकर गए और उसका इलाज करवाया। वहीं इस घटना पर डिप्टी  डीईओ दयानन्द सिहाग ने बताया कि उनके पास घटना की सारी जानकारी है, लेकिन पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत अभी उनके पास नहीं पहुंची है।

शिकायत मिलने पर पूरी घटना की जांच कर पिटाई करने वाले टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Deepak Paul