बिजली चोरी को रोकने गई टीम से मारपीट, आरोपियों ने वीडियोग्राफी वाला फोन भी तोड़ा

10/1/2020 5:05:07 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): पृथला के गांव सुनपेड़ में बिजली चोरी रोकने के लिए गई टीम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की जिसके चलते बिजली कर्मचारी घायल हो गए। बिजली ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट करने की लिखित में शिकायत दी है।

बता दें कि आज सुबह गांव सुनपेड़ में बिजली विभाग की टीम बिजली चोरी को रोकने के लिए गांव में छापेमारी कर रही थी और साथ में वीडियोग्राफी भी की जा रही थी लेकिन उसी समय गांव के घर में जब बिजली चोरी पकड़ी गई तो आरोपियों ने बिजली कर्मचारियों पर हमला कर दिया जिसमें कर्मचारी को गंभीर चोट लगी है।

एसडीओ सज्जन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम छापेमारी कर रही थी और साथ वीडियोग्राफी भी कर रही थी लेकिन आरोपियों ने फोन भी तोड़ दिया और बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की है जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है ।

Isha