MTNL के मोबाइल टावर में लगी भीषण अाग, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल(VIDEO)

6/23/2018 2:18:07 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर के रिहायशी इलाकों में लगे हुए मोबाइल टॉवर अब लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। ताजा मामला फतेहाबाद से सामने अाया है, जहां मोबाइल टावर में अचानक अाग लग गई। देखते - ही देखते अाग ने इतना भयानक रूप धारण कर लिया कि इलाके में सनसनी फैल गई। आस पास के इलाके में धुंए का गुब्बार फैल गया। आनन- फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी । मौके पर पहुंची विभाग की गाड़ियों ने अाग पर काबू पाया लोकिन तबतक मोबाइल टावर कंट्रोल रूम जलकर खाक हो चुका था। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण छत पर लगे मोबाइल टावर के इलेक्ट्रिक कंट्रोल रूम हैं, जिन्में शॉट सर्किट से अाग लग जाती है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि आग लगना एक हादसा हो सकता है। लेकिन सवाल उठता है कि रिहायशी इलाकों में पैसों की खातिर बहुत सारे टावर्स लगे हुए है , जिनके कारण रेडिएशन भी भारी मात्रा में फैलता है जिसके दुष्परिणाम इंसानों पर ही नही पक्षियों को भी झेलने पड़ते है । उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वह रिहायशी इलाकों से ऐसे मोबाइल टावर्स को हटवाए, क्योंकि हादसे की आग से तो सावधानी करके बचा जा सकता है लेकिन रेडिएशन जैसी आग से बचना नामुमकिन है । 

Deepak Paul